Monday, June 3rd, 2024

सेंसेक्स 41 अंक गिरकर खुला

मुंबई

 मंगलवार को शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट का रुख लिए रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंच का सेंसेक्स 41.06 अंक टूटकर 49,228.26 अंक पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 10.95 अंक की गिरावट के साथ 14,473.80 अंक पर खुला.


मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजारों में मुनाफा वसूली का रुख देखा गया. इसके चलते अधिकतर कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नरमी के साथ वाहन, आईटी और दूरसंचार कंपनियों के शेयर भी गिरे. शुरुआती कारोबार में बढ़ते हुए सेंसेक्स 49,228.26 तक पहुंचा. इसी तरह निफ्टी बढ़ते हुए 14,499.95 तक पहुंचा.

Source : Agency

आपकी राय

13 + 15 =

पाठको की राय